लोहाघाट : 18 अक्टूबर को अतिवृष्टि से ध्वस्त सलना पेयजल योजना की मरम्मत अभी तक नहीं हो पाई है। इससे गांव में पेयजल का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने लोहाघाट पहुंचकर एसडीएम केएन गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा। दो दिन के भीतर पेयजल आपूर्ति न होने पर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी।
ग्रामीणों ने कहा कि सलना-पम्दा पेयजल योजना की लाइन के क्षतिग्रस्त हुए एक माह से अधिक का समय बीत गया है। लेकिन जल निगम अभी तक मरम्मत नहीं कर पाया है। इस बीच कई बार विभागीय अधिकारियों के समाने पेयजल संकट की समस्या का मामला उठाया गया है। बताया कि गांव में एक मात्र नौला है, जिसका पानी भी कम पड़ रहा है। सुबह से शाम तक नौले में बारी का इंतजार करने के बाद भी दो से तीन बर्तन ही पानी मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गत 11 नवंबर को भी पेयजल समस्या को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था लेकिन उसके बाद भी लाइन की मरम्मत नहीं हो पाई है। पानी न आने से मवेशियों की प्यास बुझाना भी मुश्किल हो गया है। कहा कि दो दिन के भीतर पेयजल लाइन ठीक नही की गई तो ग्रामीण एसडीएम कार्यालय के बाहर खाली बर्तनों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान महेश चंद्र जोशी, सतीश चंद्र जोशी, जगदीश चंद्र, ललित मोहन, इस दौरान महेश जोशी, हरीश चंद्र, जगदीश जोशी, ललित मोहन जोशी आदि मौजूद रहे।