Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 8:55 pm IST


बच्चों की फीस जमा करने जा रही महिला से लूटे मोबाइल फोन, दो गिरफ्तार


हरिद्वार । बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने  बच्चों की  फीस जमा कराने के लिए स्कूल जा रही महिला से मोबाइल फोन लूट लिए। पीड़िता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत ही घटना का संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया। जबक‌ि एक साथी फरार हो गया। पु‌लिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
रानीपुर के कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया क‌ि शिवालिक नगर की रहने वाली महिला अंकिता शाह ने गुरुवार की सुबह थाने पर आकर सूचना दी कि जब वह अपने बच्चों की फीस जमा कराने के लिए जा रही थी तो बीएचईएल में सेक्टर चार के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोककर मोबाइल लूट लिया। जिस पर कोतवाल कुंदन सिंह राणा, एसएसआई विक्रम धामी, उप निरीक्षक कुंवार राम आर्य, आरक्षी सोहन राणा व प्रमोद गोस्वामी ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। ‌पुलिस जब आरोपियों को ढूंढ रही थी तो उन्हें बीएचईएल के स्टेडियम के पास एक बाइक दिखाई दी। जो उसी नंबर की थी जिससे महिला से लूट हुई थी। पुलिस ने बाइक व उससे पास मौजूद दो युवकों को पकड़ लिया जबक‌ि तीसरा युवक वहां से फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम आशुतोष निवासी जगजीतपुर व जय शर्मा निवासी रमाशंकर शर्मा द्वारिका विहार फुटबॉल ग्राउंड बताया। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया क‌ि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। जब‌कि तीसरे आरोपी रवि खत्री की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त की गई बाइक बरामद की गई है।