बागेश्वर: जिला मुख्यालय में सरयू नदी के किनारे धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। नदी से रेता निकालने से बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं। खनन से नदी और राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है। नदी का पानी बढ़ने पर इन गड्ढों में लोगों के डूबने का खतरा पैदा हो गया है। खुलेआम चल रहे इस खेल पर जिम्मेदार तंत्र की नजर नहीं पड़ती है। इधर, बागेश्वर के एसडीएम हर गिरी का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। खनन नहीं होेने दिया जाएगा।