DevBhoomi Insider Desk • Wed, 16 Nov 2022 3:57 pm IST
गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव कल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. कल यानी 17 नवंबर को सुबह 8 बजे से छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी. वहीं, मतदान के लिए बिड़ला परिसर में कुल 14 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. ऐसे में कल होने वाले मतदान में करीब 8 हजार छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, विवि प्रशासन ने कल होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये हुए हैं.बता दें कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर छात्रसंघ चुनाव के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए नामाकंन किया है. जिसमें अध्यक्ष पद पर गौरव मोहन नेगी, केतुल्य जखमोला, अमन पंत, वैभव पंत और उपाध्यक्ष पद पर रॉबिन सिंह, चैतन्य कुकरेती के लिए वोटिंग की जाएगी. इसके अतिरिक्त सचिव पद पर सम्राट सिंह, सूरज नेगी ने नामांकन करवाया है. जबकि, यूआर पद के लिए अमन पंवार और गिरीश सिंह ने नामांकन करवाया हुआ है.