बागेश्वर : उत्तरायणी मेले के समापन के बाद सेक्टर और नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों में पर्यावरण मित्रों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने नगर के अग्निकुंड, सूरजकुंड, सरयू बगड़, जिला अस्पताल के समीप भोटिया मार्केट, सहित अन्य स्थानों में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सफाई अभियान में मुख्य कृषि अधिकारी एसएस सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्या, उद्यान अधिकारी आर के सिंह, फायर बिग्रेड प्रभारी गोपाल सिंह रावत, पूर्ति निरीक्षक पीएस नेगी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।