Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Jul 2021 11:10 am IST


भारी बारिश से बदरीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद


प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बंद हैं। वहीं बदरीनाथ यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां मलबा आने से पिछले 30 घंटों से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमधार के समीप बंद है। यमुनोत्री हाईवे कल्याणी के समीप नेताना में पहाड़ी से मलबा आने के कारण बाधित हो गया। वहीं गंगोत्री हाईवे हेलगुगाड़ में पहाड़ी से मलबा आने के कारण बाधित हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि मार्ग को खोलने में समय लग सकता है।