हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा है कि भगवान शिव अनादि तथा सृष्टि प्रक्रिया के आदि स्रोत हैं। जो भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करते हैं। नीलधारा तट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर में सावन के पांचवें दिन रायबरेली सीट से विधायक मनोज पाण्डे एवं उनकी पत्नी नीलम पाण्डे ने स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना की। इस दौरान श्रद्धालु भक्तों को शिव की महिमा का सार बताते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सृष्टि की उत्पत्ति स्थिति एवं सहांर के अधिपति भगवान शिव हैं। इस दौरान आचार्य पवनदत्त मिश्र, लाल बाबा, पंडित प्रमोद पाण्डे, अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, कृष्णानंद ब्रह्मचारी, मुकुंदानंद ब्रह्मचारी आदि उपस्थित रहे।