Read in App


• Sat, 20 Jul 2024 10:51 am IST


सिमली ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण मामला, प्रभावितों की शंकाओं पर जनसुनवाई , बीआरओ ने दिए सवालों के जवाब


चमोला ( थराली ) : सिमली ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग 109 के चौड़ीकरण से प्रभावित स्थानीय काश्तकारों, आवासीय मकान मालिकों और अन्य प्रभावितों की जनसुनवाई हुई. उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद की अध्यक्षता में बीआरओ के कमान अधिकारी मनोहर कुमार और तहसील प्रशासन के आला अधिकारियों ने जनसुनवाई कर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण से सम्बंधित जानकारियां दी.जनसुनवाई में स्थानीय प्रभावितों ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर अपनी शंकाएं और मुआवजा प्रकरणों और मानकों को लेकर सवाल किए. जिनका जवाब देते हुए बीआरओ के कमान अधिकारी मनोहर कुमार ने बताया कि सड़क बाजार क्षेत्रों में नाली और दीवारों समेत कुल 10 मीटर चौड़ी की जानी है. बाकी जहां आबादी क्षेत्र नहीं है, वहां पर सड़क को 24 मीटर तक चौड़ा बनाया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए भूमि अधिग्रहण करने के साथ ही लंबित मुआवजा प्रकरणों का शीघ्र निपटान किया जाना है. स्थानीय प्रभावितों ने सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे प्रत्येक प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की. इस पर बीआरओ के कमान अधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि फिलहाल सड़क का चौड़ीकरण आबादी क्षेत्र में पर्याप्त है.

बीआरओर के कमान अधिकानी ने बताया कि इन क्षेत्रों में नालियों समेत अन्य कार्यों के लिए कुल 10 मीटर ही सड़क का चौड़ीकरण होना है. साथ ही उन्होंने कहा कि आबादी क्षेत्र में कम से कम नुकसान हो और सड़क पर्याप्त रूप से चौड़ी भी हो सके, इस दिशा में बीआरओ कार्य कर रहा है. ताकि आवासीय मकानों को क्षति भी न पहुंचे और सुगम यातायात के लिए सड़क पर्याप्त चौड़ी भी हो सके.