मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। लाखों दावों से परे प्रदेश में नाबालिग बच्चियों से लेकर युवतियां कर सुरक्षित नहीं हैं।
रोजाना प्रदेश के किसी न किसी जिले से बच्चियों और युवतियों से दुष्कर्म की घटना सामने आ ही जाती है। यहां तक कि अपने अपराध को छुपाने के लिए आरोपी हत्या करने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, बीते पांच दिनों में दुष्कर्म और गैंगरेप की पांच बड़ी वारदातें खंडवा, मुरैना, भिंड, शिवपुरी और ग्वालियर में सामने आई हैं।
प्रदेश सरकार भले ही राज्य में महिला सुरक्षा का डंका पीट रही हो, लेकिन हकीकत सरकार के दावों से कोसों दूर है।