DevBhoomi Insider Desk • Fri, 18 Feb 2022 11:32 am IST
खनन माफियाओं ने महंत पर किया हमला, ट्रैक्टर चढ़ाने का भी किया प्रयास
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा अहतमाल गांव में खनन माफियाओं ने मंदिर के महंत सागर सिंधु महाराज पर चाकुओं से हमला करने का प्रयास किया. हालांकि, इस हमले में महंत बाल-बाल बच गए. आरोप है कि खनन माफियाओं ने महंत पर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया. अब महाराज ने सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, रुड़की के टोडा अहतमाल गांव में सैकड़ों साल पुराना एक प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर के महंत सागर सिंधु महाराज की ओर से यहां पर एक बड़ी गौशाला का भी संचालन किया जाता है. इस मंदिर की आसपास काफी भूमि भी है. आरोप है कि कुछ खनन माफिया इस भूमि की मिट्टी को जबरन उठाने का प्रयास करते रहते हैं.