DevBhoomi Insider Desk • Fri, 1 Oct 2021 4:28 pm IST
अपराध
प्रेमनगर डबल मर्डर केस पर पुलिस तलाश रही सबूत
सनसनीखेज प्रेमनगर डबल मर्डर पर अभी तक प्रशासन को कोई लीड नहीं मिल रही ,पुलिस CCTV और मुखबिरी के माध्यम से सबूत तलाश रही है, कप्तान जन्मेजय खंडूरी का कहना है अभी तक हत्या का कोई मुख्य कारण पुलिस के सामने नहीं आया , प्रशासन की टीम अभी भी अपनी जांच में जुटी हुई है ।