Read in App


• Wed, 3 Apr 2024 5:57 pm IST

खेल

लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज शिवम मावी आईपीएल 2024 से हुए बाहर


लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शिवम मावी चोट के कारण आईपीएल 2024 के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. फ्रेंचाइजी ने बुधवार को यह जानकारी दी. हालांकि लखनऊ स्थित फ्रेंचाइजी ने अभी तक मावी के रिप्लेसमेंट का खुलासा नहीं किया है. वह सीज़न के लिए टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. इसलिए हम और साथ ही शिवम निराश हैं कि उसका सीज़न इतनी जल्दी समाप्त हो गया.

फ्रेंचाइजी शिवम का समर्थन करना जारी रखेगी और उसकी रिकवरी प्रक्रिया में सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है. एलएसजी के बयान में कहा गया है, 'हम उनकी शीघ्र और पूर्ण वापसी की कामना करते हैं और हमें यकीन है कि वह अधिक फिट और मजबूत होकर वापसी करेंगे'. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जो 2023 में गुजरात टाइटन्स के साथ थे, दिसंबर में नीलामी के बाद 6.4 करोड़ रुपये में एलएसजी में शामिल हो गए.