देहरादून शहर के थाना प्रेमनगर पुलिस ने इंटरस्टेट एराइज इंडिया कंपनी खोलकर आरडी एफडी कराने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करने के मामले में 7 थानों से फरार कंपनी संचालक को नई दिल्ली से गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। थाना प्रेमनगर प्रभारी धनराज सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के मुकदमे में आरोपी अखिलेश कुमार झा को दिल्ली से गिरफ्तार किया। आज आरोपी को देहरादून न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।