Read in App


• Sat, 10 Apr 2021 3:48 pm IST


नाईट कर्फ्यू को लेकर पुलिस प्रशासन ने जारी की गाईडलाईन


देहरादून राजधानी दून में आज जिलाधिकारी के आदेशों के बाद से नाईट कर्फ्यू लागू हो जाएगा। एसएसपी योगेंद्र रावत व एसपी सिटी सरिता डोबाल  ने मातहतों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया को इस बाबत विधिवत जानकारी दी है।
एसएसपी ने बताया कि नगर इलाके में पुलिस कुछ देर बाद से ही मुनादी यानी घोषणा कराना शुरू कर देगी। दुकानदार अथवा प्रतिष्ठान मालिक रात्रि 10 बजे से पहले सारा कामकाज निपटाकर अपने घरों को निकल जाए। पुलिस आपात सेवाओ जैसे मेडिकल दूध बेकरी एम्बुलेंस पेट्रोल पंप को रियायत देगी। यात्रा करने जा रहे या कही से आ रहे लोगो को वैलिड पास अथवा टिकट दिखाना होगा।एसपी सिटी सरिता डोबाल ने कहा कि अनावश्यक रूप से लोग न घूमे पुलिस का सहयोग करे आपात स्थिति में लोग पुलिस को सम्पर्क कर सकते है।माहौल खराब करने वालो से सख्ती से निपटा जाएगा।

राज्य में रात्रि कर्फ्यू के नियम कुछ इस प्रकार है

चिकित्सा तथा आवश्यक सेवाओं यथा फल सब्जी दूध पेट्रोल व गैस आपूर्ति से जुड़े हुए वाहनों को आवागमन में छूट रहेगी

मेडिकल की दुकानें तथा पेट्रोल पंप पूरे समय खुले रहेंगे

हवाई जहाज क्वीन बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट रहेगी

सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे तथा इनसे जुड़े हुए कार्मिक एवं मजदूरों को आवागमन में छूट रहेगी

औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों को संबंधित औद्योगिक इकाई का पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर आने जाने की छूट होगी

नगर क्षेत्र के बाहर से यदि कोई व्यक्ति नगर क्षेत्र होते हुए किसी अन्य जनपद अथवा राज्य के लिए अपने परिवार से आगमन करता है तो ऐसे वाहनों को छूट रहेगी

विवाह में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों को विवाह का निमंत्रण पर दिखाने पर आवागमन में छूट प्रदान की जाएगी