थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक युवती के साथ भूत प्रेत का साया बताकर फर्जी निकाहनामा बनाया और उसके बाद आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं उसके बाद युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. मामले में युवती ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कराते हुए कहा कि 2 साल पहले घर के पास के मकान में फिरोज नाम का युवक किराए में रहता था. लॉकडाउन के दौरान फिरोज के साथ उसकी दोस्ती हो गई. लॉकडाउन के दौरान पीड़िता शिक्षा और करियर को लेकर गहरे मानसिक अवसाद में चली गई थी. इसी का फायदा उठाकर फिरोज अपने दोस्त विकास राजपूत और जुल्फिकार अली के साथ पीड़िता को एक मौलवी के पास झाड़-फूंक कराने के लिए ले गया. मौलवी ने पीड़िता को भूत प्रेत का साया बताकर निकाहनामे की बात कही और पीड़िता मौलवी की बातों से डर कर फिर उसके साथ निकाहनामा बनवा लिया.