पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक 11 वर्षीय हिंदू लड़के का यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। परिवार वालों के मुताबिक, लड़का शुक्रवार शाम को लापता हो गया था और उसका शव शनिवार को प्रांत के खैरपुर मीर इलाके के बबरलोई कस्बे में एक सुनसान घर में मिला। द एक्सप्रेस ने बच्चे के एक रिश्तेदार राजकुमार के हवाले से कहा कि पूरा परिवार गुरु नानक के जन्मदिन के कार्यक्रमों में व्यस्त था। हमें नहीं पता कि बच्चा कैसे लापता हो गया। वह रात 11 बजे एक सुनसान घर में मृत पाया गया।