Read in App


• Thu, 15 Jul 2021 9:30 pm IST


चेकिंग के दौरान युवक स्मैक के साथ गिरफ्तार


डोईवाला कोतवाली पुलिस ने 25 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है। डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह पंवार ने बताया कि अवैध रूप से मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिस दौरान पुलिस टीम ने डोईवाला बस स्टॉप पर एक युवक के पास से 25 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।