Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 May 2022 5:08 pm IST


राज्यपाल पुरस्कार जांच परीक्षा शिविर का आयोजन


पौड़ी: भारत स्काउट गाइड शाखा पौड़ी के द्वारा राज्यपाल पुरस्कार जांच परीक्षा शिविर का आयोजन बीआरसी सभागार पौड़ी में आयोजित किया जा रहा है। शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर स्काउट एंड गाइड द्वारा विभिन्न दक्षता एवं परीक्षाओं का संपादन किया गया।राज्य पुरस्कार के इस तृतीय दिवस में स्काउट,गाइड द्वारा वृहद स्वच्छता कार्यक्रम, ध्वज शिष्टाचार, विभिन्न परीक्षाओं का संपादन, टेंट लगाना, बीपी सिक्स, पायनियरिंग, फायर टेस्ट व अनुमान लगाने जैसी दक्षताओं का आयोजन एवं परीक्षाओं का संपादन किया गया। सभी शिविरार्थियों द्वारा विभिन्न दक्षताओं का कुशलतापूर्वक परीक्षण किया गया। साथ ही विभिन्न दक्षता पदकों की जांच के साथ ही कैंप फायर का आयोजन भी किया गया। जिसमें शिविरार्थियों एवं मास्टर ट्रैनर द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। शिविर के दौरान समस्त ब्लाक स्काउट सचिवों की एक आवश्यक बैठक वीरेंद्र सिंह बिष्ट प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट उत्तराखंड व अंजली चन्दोला प्रादेशिक संगठन आयुक्त उत्तराखंड की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।