Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Jan 2025 4:41 pm IST


कांग्रेस के कुलदीप ने जीआईटीआई कालोनी में मांगे वोट


नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कुलदीप पंवार ने शुक्रवार को जीआईटीआई कालोनी, डिग्री कालेज, जीजीआईसी कालोनी, पीआईसी कालोनी, सेक्टर 7 सी, सेक्टर 9 डी, सेक्टर 9 ई व सेकटर 9 एफ में जन संपर्क अभियान चलाकर वोट मांगे। शुक्रवार को विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, मुरारीलाल खंडवाल, पूर्व राज्य मंत्री पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, रानी देवी, जिला प्रवक्ता अध्यक्ष मुर्तजा बेग, नरेंद्र रावत, दिनेश पंवार, अजीत, राजीव आदि ने डोर टू डोर प्रचार के दौरान टिहरी के बीपूरम, टीएचडीसी कार्यालय, राजमाता परिसर सहित टिहरी के विभिन्न हिस्सों में कांग्रेस प्रत्यासी कुलदीप के पक्ष में वोट मांगे। कहा कि कांग्रेस की जनहित के कामों को सर्वोपरि तरीके से कर सकती है। इस दौरान उन्होंने कुलदीप पंवार की 21 बिंदुओं वाली अपील जनता के बीच प्रचारित करते उन पर आम लोगों से चर्चा की। इस दौरान कुलदीप पंवार ने भरोसा दिलाया कि उनकी जीत जनता की जीत होगी और जनता के हितों के लिए तत्परता से काम करेंगे।