राज्य सरकार द्वारा पानी के बिलों पर सरचार्ज माफ करने के सम्बन्ध में वार्ड 24 शिवाजी नगर, कांवली रोड पार्षद विशाल कुमार के कार्यालय पर पानी के बिलों सरचार्ज माफ करने के लिए जल संस्थान द्वारा कैम्प लगाया गया । इस कैंप में भारी संख्या में लोगों ने पानी का सरचार्ज माफ करवाया । इस अवसर पर पार्षद विशाल कुमार के साथ जल संसाधन के अधिकारी अंकित ढोढियाल, भूपेन्द्र श्रेत्री, प्रवीण गुसाईं, आलोक कुमार आदि मौजूद रहे । इस लोकहित कार्य के लिए स्थानीय क्षेत्रवासियों ने अपने पार्षद का आभार जताया ।