ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय समिति के तत्वावधान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों से चुनाव के दौरान विभिन्न तरह के प्रलोभनों से बचकर सही व्यक्ति के पक्ष में ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है।
रविवार को समिति निदेशक डा. पीतांबर अवस्थी ने जिला मुख्यालय से सटे पपदेव गांव में जनजागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि जो लोग शराब, शिकार खिलाकर वोट मांगने आते हैं और फिर पांच साल गायब रहते हैं, उनको दूर से बाय कह देना चाहिए।