Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Sep 2022 2:00 pm IST

नेशनल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक, टीएमसी नेता ने काफिले के सामने अचानक रोक दी कार...


महाराष्ट्र के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में एक बार फिर से चूक का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि, तेलंगाना मुक्ति दिवस के मौके पर हैदराबाद पहुंचे हैं। 

जहां अमित शाह के काफिले के सामने अब टीआरएस नेता की कार आने से हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन ने सुरक्षाकर्मियों ने उनकी कार को काफिले के आगे से हटवाया। दरअसल, गृह मंत्री शुक्रवार देर रात हैरदाबाद पहुंचे थे। मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में वे आज कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे।
 
इसी दौरान शाह के काफिले के आगे टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने अपनी कार खड़ी कर दी। जिससे सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत कार को वहां से हटवाई।  

वहीं टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने आरोप लगाया कि, मैं तनाव में था। इसलिए कार अचानक से वहां पर रुक गई। उन्होंने मेरी कार में तोड़फोड़ की। इसके लिए मैं पुलिस अधिकारियों से इस मसले पर बात करूंगा।