भारत सरकार की कायाकल्प योजना के तहत साहिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। इसके साथ ही अस्पताल को 15 लाख रुपये बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे, साथ ही ऑक्सीजन प्लांट और ईसीजी की सुविधा भी दी गई। स्वास्थ्य केंद्र को पहला स्थान मिलने पर अस्पताल के डॉक्टरों में खुशी का माहौल है। स्वास्थ्य केंद्र साहिया ने उप जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में 91.7% अंक प्राप्त कर यह स्थान प्राप्त किया है। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि उन्होंने कहा कि अस्पताल का डॉक्टर भी अति उत्साहित हैं।