रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशों पर अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी ने चुनाव अधिकारी के रूप में रेडक्रास समिति रुद्रप्रयाग का चुनाव संपंन कराया। इस मौके पर सर्वसम्मति से दीपराज बंगारी को दोबारा समिति का अध्यक्ष बनाया गया जबकि जसपाल भारती को सचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा रेडक्रास कमेटी की विभिन्न उप समितियों का भी गठन किया गया। नव नियुक्त चैयरमेन दीपराज बंगारी ने कहा कि भविष्य में भी नई समिति द्वारा बेहतर कार्य किया जाएगा।