साइबर ठगी की चपेट में एक और व्यक्ति आ गया है। बता दें, की सोंग एन्क्लेव रायपुर के रहने वाले पवन चौहान को गूगल पर आ रही तकनीकी दिक्कतों की शिकायत करना महंगा पड़ गया। दरअसल, गूगल पर आ रही समस्या के निवारण के लिए 4 अगस्त को शिकायतकर्ता ने गूगल से हेल्पलाइन नंबर लेकर फोन किया था। फ़ोन उठने वाले शातिर ने खुद को कस्टमर केयर का अधिकारी बताते हुए एक एप डाउनलोड करने को कहा। एप डाउनलोड करते ही आरोपित ने खाते से 36 हज़ार की रकम उड़ा दी। रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।