Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Aug 2023 3:32 pm IST


हरियाणा हिंसा का बाद उत्तराखंड में अलर्ट, सतर्कता बरतने के आदेश जारी


हरियाणा के नूंह में हुई घटना के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. नूंह की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश जारी किये हैं. पुलिस मुख्यालय ने खास तौर पर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर यहां निगरानी के आदेश दिये हैं.हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में जहां हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी गई है तोवहीं दूसरे राज्यों में भी इसका सीधा असर दिखाई देने लगा है. देश के कुछ दूसरे हिस्सों में नूंह हिस्सा के बाद लड़ाई झगड़े की खबरें सामने आई. इस तरह की घटनाओं के बाद उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने भी राज्य भर में अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. मामले में सभी जिलों को लिखित रूप से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं