विकासनगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज साहिया के भवन निर्माण के लिए शासन स्तर से 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। स्थानीय लोग लंबे समय से भवन निर्माण की मांग करते आए हैं। वहीं जर्जर भवन होने के कारण छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रधानाचार्य दीना राणा ने कहा कि लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार शासन स्तर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज साहिया के भवन निर्माण के लिए शासन स्तर से 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।