Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Dec 2022 5:28 pm IST


गौरा शक्ति एप महिला सुरक्षा के लिए जरूरी


टिहरी : राजकीय महाविद्यालय नैनबाग और पावकी देवी में पुलिस ने गोष्ठी आयोजित कर एक कदम महिला सुरक्षा की ओर अभियान की जानकारी दी। कहा कि सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए गौरा शक्ति एप शुरू किया है जिसकी जानकारी होने से महिलाओं को सुरक्षा मिल सकती है।सोमवार को महाविद्यालय नैनबाग में आयोजित गोष्ठी को प्राचार्य डा. सुमिता श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में लैंगिक भेदभाव करना उचित नहीं है। कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता अर्जित कर रही है लेकिन समाज में अभी भी महिला हिंसा का दौर जारी है। नैनबाग चौकी प्रभारी सुभाष कुमार ने छात्र-छात्राओं को गौरा शक्ति एप की जानकारी और इसके उपयोग के बारे में बताया। इस मौके पर डा. ब्रीश कुमार, डॉ. दिनेश चंद्र, परमानंद चौहान, संदीप कुमार, रोशन सिंह रावत, चतर सिंह, अनिल सिंह आदि मौजूद थे।