DevBhoomi Insider Desk • Tue, 28 Feb 2023 4:30 pm IST
मनोरंजन
रिलीज हुआ अरिजीत सिंह के सुरों से सजा फिल्म 'बैड बॉय' का पहला गाना, चंद घंटों में आये लाखों व्यूज
अपकमिंग फिल्म 'बैड बॉय' का पहला गाना 'तेरा हुआ' को मेकर्स में रिलीज कर दिया है। इस गाने को अरिजीत सिंह और ज्योतिका टांगरी ने अपने सुरों से सजाया है। इस गाने को नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन पर फिल्माया गया है। नमाशी, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं। इस गाने की शूटिंग रूस के सेंट पीटर्सबर्ग कई कुछ खूबसूरत इलाकों में की गई है।
इस गाने में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के गाने खुदा जाने जैसा ही वाइब है। तेरा हुआ में मुख्य जोड़ी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गीत को हिमेश रेशमिया ने म्यूजिक दिया है। वहीं इसके बोल सोनिया कपूर रेशमिया ने लिखे हैं। फिल्म में नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन के अलावा जॉनी लीवर, शाश्वत चटर्जी, राजपाल यादव, राजेश शर्मा और दर्शन जरीवाला भी लीड रोल में नजर आएंगे।