नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकता को लेकर नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को नीतीश ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और राजद के सांसद मनोज झा भी मौजूद रहे।
केजरीवाल के आवास पर बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए दिल्ली
के सीएम ने कहा कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात में उन्होंने
कहा कि केंद्र द्वारा दिल्ली के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नकारते हुए
अध्यादेश लाने के मुद्दे पर वे दिल्ली की जनता के साथ खड़े हैं। केंद्र अगर इस
अध्यादेश को विधेयक के रूप में लाता है तो सभी गैर-भाजपा दल एक साथ आ जाएं तो उसे
राज्यसभा में हराया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो इससे यह संदेश
जा सकता है कि 2024 में बीजेपी सरकार
बाहर हो जाएगी।
सीएम नीतीश बोले- सभी विपक्षी पार्टियों को साथ लाने का प्रयास
जारी
वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एक चुनी हुई सरकार को दी गई शक्तियां
कैसे छीनी जा सकती हैं? यह संविधान के
खिलाफ है। हम सभी अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं। देश की सभी विपक्षी पार्टियों
को हम साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं।
Bihar CM Nitish Kumar meets Delhi CM Arvind Kejriwal at his (Arvind Kejriwal's) residence in Delhi pic.twitter.com/4ngQeVKfeK
— ANI (@ANI) May 21, 2023