Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 May 2022 8:21 am IST


आइआइएम काशीपुर की छात्रा कोरोना संक्रमित, पूरे परिवार का लिया गया सैंपल


रुद्रपुर : काशीपुर आइआइएम की छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है। वह काशीपुर की रहने वाली है और वह ग्रीष्मावकाश के कारण घर पर काशीपुर में थी। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके घर टीम भेजकर माता-पिता व छोटे भाई के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। विभाग के अनुसार छात्रा छुट्टियों में अपने घर गई थी। उसे गले में जुकाम के साथ तकलीफ थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। उप्र व दिल्ली के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। अभी पिछले महीने पंतनगर निवासी दिल्ली आइआइटी का छात्र संक्रमित निकला था। हालांकि वह दिल्ली से आया था। पर काशीपुर की छात्रा तो छुट्टी में यही पर थी। विशेषज्ञों का कहना है कि यह देखने वाली बात होगी कि सामाजिक स्तर पर तो प्रसार नहीं हो रहा।