ये है मोहब्बतें’ से घर-घर पहचानी जाने वाली टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। गत दिवस यानी13 मार्च कृष्णा मुखर्जी ने पहले बंगाली रीति-रिवाज से शादी की और फिर पारसी रीति-रिवाज से। एक्ट्रेस की पारसी वेडिंग की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बता दें कि कृष्णा मुखर्जी के पति चिराग बाटलीवाला पारसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में बंगाली शादी के बाद उन्होंने अपने पति के धर्म के रीति रिवाज से शादी रचाई। पारसी वेडिंग में कृष्णा और चिराग बहुत प्यारे लग रहे थे। चिराग ने पारसी ग्रूम लुक का चयन किया था।
उन्होंने व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पारसी टोपी पहनी थी। वहीं, कृष्णा मुखर्जी ने व्हाइट साड़ी कैरी की थी। इस साड़ी को उन्होंने सीधा पल्लू के साथ ड्रैप किया था और इसे एक स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था। व्हाइट साड़ी के कृष्णा बेहद प्यारी लग रही थी। एक्ट्रेस ने एक नेकलेस के साथ अपने लुक को सिंपल रखा था। फोटो में वह मांग में लगे सिंदूर और चूड़ा को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। कम मेकअप और गजरे में बंधा बन उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था।