अल्मोड़ा के टिटौली और सकनणा में पेयजल आपूर्ति ठप होने से इन दिनों ग्रामीण खेती बाड़ी छोड़कर पेयजल जुटाने के लिए मजबूर हैं। 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद होने से ग्रामीण प्राकृतिक जल स्रोतों पर निर्भर हैं। लेकिन इनसे भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। जल निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।