टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बीते 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हुआ था. इस भयानक सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एक्सीडेंट के बाद ऋषभ ने ट्वीट के जरिए अपना पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर अपने फैंस और बीसीसीआई का धन्यवाद किया है.ऋषभ पंत ने इसके अलावा दो युवकों रजत कुमार और निशु कुमार की तस्वीरें शेयर कर लिखा कि वह हमेशा इन दोनों के ऋणी रहेंगे. ऋषभ पंत ने ट्वीट कर लिखा कि मैं शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही. रिकवरी भी शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं.