Read in App

Surinder Singh
• Sun, 2 May 2021 6:16 pm IST


CII की संस्था Yi द्वारा लोगों के लिए बढ़ाया जा रहा मदद का हाथ



CII की संस्था Yi  द्वारा देहरादून के लोगों के लिए एक अनूठी पहल की गयी है। इस संस्था द्वारा एक वेबसाइट बनाई गयी है जिसमें लोगों को सभी प्रकार की कोरोना से सम्बंधित जानकारी एक ही मंच पर मिल सकती है। इस वेबसाइट पर लोग डॉक्टर्स, मेडिकल उपकरण, बेड्स की जानकारी, खाने की व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलिंडर्स, प्लाज्मा डोनेशन, आदि सभी जानकारी सिर्फ क्लिक से देख सकते हैं। कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए Yi  की टीम  द्वारा इस तरह के कदम समाज में सकरात्मक पहल बन कर उभर रहे हैं। देवभूमि इनसाइडर की टीम ने Yi के प्रेजिडेंट राहुल सिंघल से बात कर उनके इस प्रयास के बारे में जानकारी ली। उनसे बातचीत के कुछ अंश। ..............

वेबसाइट का नाम - www.doonfightscovid.in