बागेश्वर-मनकोट क्षेत्र में कंपास से तल्ला मनकोट के लिए शुरू हुए मोटर मार्ग निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने विभाग पर भूस्खलन क्षेत्र से सड़क बनाने का आरोप लगाकर कार्यस्थल पर प्रदर्शन किया और प्रशासन से दूसरी जगह से सड़क बनाने के लिए दोबारा सर्वे करने की मांग की। लोगों ने पुरानी सर्वे से जबरन सड़क निर्माण करने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी।