बागेश्वर : जिले के सौंग से खलीधार को जोड़ने वाला हल्का वाहन मार्ग 16 दिन और बागेश्वर-दफौट सड़क पर नौ दिन से बंद है। मलबा और बोल्डर गिरने से बुधवार को रिखाड़ी-वाछम और बड़ी पन्याली सड़क भी बंद हो गई। सड़क बंद होने से लोग परेशान हो गए हैं। कपकोट के भानी से हरसिंग्याबगड़ जाने वाली सड़क पर यातायात संचालन जोखिमपूर्ण बना हुआ है।सौंग-खलीधार सड़क 12 जुलाई से बंद है। लोनिवि के कपकोट खंड ने 24 जुलाई को यातायात बहाल होने की सूचना दी थी लेकिन उस दिन भी सड़क नहीं खुली। अब विभाग ने 30 जुलाई तक सड़क खुलने की उम्मीद जताई है। वहीं 19 जुलाई से बंद बागेश्वर-दफौट सड़क पर भी यातायात बहाल नहीं हुआ है। विभाग ने दो जुलाई को सड़क खुलने की संभावना जताई है।