जिला मुख्यालय का बौराड़ी स्टेडियम लंबे समय से बदहाल बना हुआ है। स्टेडियम के विस्तारीकरण और सुधारीकरण के नाम पर करीब सात करोड़ खर्च हो चुके हैं, लेकिन स्टेडियम की दशा नहीं सुधरी है। स्टेडियम में पानी निकासी को नाली निर्माण नहीं होने से बारिश के दिनों में तालाब में तब्दील हो जाता है, जिससे खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को दिक्कत हो रही है। प्रत्येक विधानसभा चुनाव में नेता युवाओं को लुभाने के लिए बेहतरीन खेल स्टेडियम का वादा करते हुए हैं। बावजूद जीतने के बाद वादा भूल जाते हैं।