Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Feb 2023 2:55 pm IST


'ऋषिकेश तक गंगाजल A श्रेणी में शामिल', CM धामी ने एसटीपी और लिगेसी वेस्ट प्लांट का किया लोकार्पण


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में करीब 35.58 करोड़ रुपए की लागत से तैयार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 3 करोड़ की लागत से बने लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण किया. इन्हें नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन अमृत योजना के तहत बनाया गया है. सीएम धामी ने हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का जू बनाने के लिए बजट जारी करने की घोषणा भी की. साथ ही अत्याधुनिक कैथ लैब बनाने की बात भी कही.बता दें कि यह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और लिगेसी वेस्ट प्लांट हल्द्वानी के गौलापार में निर्मित किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार लगातार राज्य की जनता की भलाई के लिए विकास कार्यों में जुटी हुई है. यह ट्रीटमेंट प्लांट स्वच्छता की ओर सरकार का एक बड़ा कदम है. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए हल्द्वानी में एक नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की.