Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 4:08 pm IST


ज्योलीकोट में दर्जनभर गाड़ियों की बैटरी चोरी


 नैनीताल सहित ज्योलीकोट क्षेत्र बैटरी चोर सक्रिय हो गए हैं। बैटरी चोरों ने देर रात नैनीताल के शेरवुड क्षेत्र में दर्जनभार से अधिक गाड़ियों की बैटरी पर हाथ साफ कर लिया तो वहीं दूसरी ओर ज्योलिकोट क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी करीब 4 गाड़ियों से अज्ञात लोगों ने बैटरी चोर ली जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी देते हुए तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा उनकी कार से बैटरी चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शेरवुड समेत ज्योलीकोट क्षेत्र में जांच शुरू कर दी है साथ ही आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।