Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 10 Nov 2021 10:04 pm IST


कवि सम्मेलन में बिखरी उत्तराखंड की खूबियां


हरिद्वार। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारम्भ कैबिनेट सह जनपद प्रभारी मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत के साथ जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, इण्टरनेशनल कवि प्रताप फौजदार, कवयित्री सुश्री पल्लवी, कवि-सर्वश्री गोविन्द राठी, सुदीप भोला, डाॅ0 ऋतु सिंह, डाॅ0 नारायण बिष्ट, रमेश रमन, डाॅ0 अरविन्द नारायण आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कवि सम्मेलन में सर्वप्रथम इण्टरनेशन कवि प्रताप फौजदार ने अपने चिरपरिचित चुटेले अन्दाज में देश की विभिन्न व्यवस्थाओं को व्यंग्य व हास्य के माध्यम से रेखांकित करते हुये मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत सहित प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी लोगों को खिलखिलाने व मुस्कराने का भरपूर अवसर दिया। दिल्ली से पधारी कवयित्री सुश्री पल्लवी त्रिपाठी ने सरस्वती वन्दना-हे विद्याप्रदा महामाया वीणा की झंकृत तान दे, भक्तों को नव उत्थान दे, विश्व पटल पर, पहले जैसा स्थान दे, कवियों को नव उत्थान दे, भारत को नव उत्थान दे, प्रस्तुत की। कवयित्री डा0 ऋतु ने अपनी कविता-पहाड़ों की परिभाषा उदाहरण दे रही हूं मैं, चले आओं पहाड़ों पर निमंत्रण दे रही हूं मैं, के माध्यम से लोगों को उत्तराखण्ड आने हेतु प्रेरित किया। कवि रमेश रमन ने अपनी कविता-हर दीप को पूजा मिले, हर स्रोत को नदियां मिले, भगवान मेरे देश में हर फूल को प्रतिमा मिले से श्रोतोओं को भाव विभोेर कर दिया। कवि सुदीप भोला ने शहीदों को अपनी कविता-जलायंे एक दीया हम उन वीरों के नाम से के माध्यम से शहीदों को अपनी श्रद्धाजलि अर्पित की। कवि गोविन्द राठी ने मंहगाई पर व्यग्य करते हुए अपनी रचना-हिन्दुस्तान में तेल के दाम अचानक बढ़ गये, जो तेल शनि पर चढ़ता था, उस पर शनि चढ़ गया, से श्रोताओं को खूब हंसाया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे अरविन्द नारायण मिश्र ने मां गंगा की महत्ता पर अपनी रचना ‘‘नदी नहीं मैं गंगा हूं, नदी नहीं मां गंगा हूं’’ से श्रोतागणों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में कवियों एवं कवयित्रियों को गंगाजलि भंेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव रेडक्रास, डाॅ0 नरेश चैधरी ने किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक प्रदीप चैधरी, भाजपा नेता लव,सुनील, पार्षद लोकेश पाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी0एस0 चतुर्वेदी, जिला पूर्ति अधिकारी के0के0 अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंहचैहान,परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 तिवारी,एसीएमओ डाॅ0 एच0डी0 शाक्य, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी श्रीमती मीरा कैन्तुरा आदि उपस्थित थे।