बागेश्वर : मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ ने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि दो माह से उन्हें वेतन नहीं मिल सका है। महंगाई के दौर में उनकी माली हालत खराब होने लगी है। उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मंगला बघरी, शांति बिष्ट, मंजू पांडे, ललिता पाठक, भागीरथी भंडारी, आशा ग्वाल, हीरा ऐठानी, अनिता मेहरा, कौशल्या खेतवाल, बबीता गुंसाई, मुन्नी नेगी, मोहनी गोस्वामी, पार्वती खेतवाल, बबीता, पूजा टम्टा, शांति पांडे आदि मौजूद थे।