Read in App


• Thu, 13 May 2021 6:58 pm IST


नागराजा की डोली की प्राण प्रतिष्ठा कोरोना संकट टलने पर होगी


त्तरकाशी-दिवसीय पूजा पाठ कार्यक्रम पर चर्चा की। मांगलीसेरा व बरसाली के संयुक्त प्रयासों से भगवान श्री नागराजा की नई डोली व ढोल का निर्माण हुआ है। भगवान श्री नागराजा के निर्देश पर तीन दिवसीय पाठ के लिए बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें तय किया गया कि देश में कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होने पर ही पूजा का समय व तिथि निर्धारित की जाएगी। बैठक में लोकेंद्र बिष्ट, प्रधान बरसाली राजेंद्र पाल बिष्ट, मांगलीसेरा प्रधान प्रतिनिधि शमशेर बिष्ट, महिपाल बिष्ट, सुरजीत सिंह, धर्म सिंह, प्रेम सिंह मौजूद थे।