भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत की गिनती भोजपुरी सिनेमा के मोस्ट लवेबल कपल में होती है।दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर कपल गोल सेट करती नजर आती है। बता दें कि बिग बॉस में शादी के बंधन में बंधने के बाद मोनालिसा विक्रांत सिंह राजपूत अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक वीडियो शेयर करते रहते हैं लेकिन इस बार इन्होंने ऐसा वीडियो साझा किया है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह पति विक्रांत मोनालिसा से पंगा ले रहे हैं।
दरअसल, वीडियो में मोनालिसा ने विक्रांत से एक सवाल पूछा था जिसका जवाब विक्रांत ने कुछ ऐसा दिया कि एक्ट्रेस आग बबूला हो गईं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि विक्रांत टीवी देख रहे हैं, तभी अचानक से उनकी बीवी मोनालिसा ने उनसे सवाल करती हैं कि डायन को इंग्लिश में क्या कहते हैं। मोनालिसा के सवाल का जवाब विक्रांत ने कुछ ऐसा कह दिया जिसको सुनने के बाद मोनालिसा के साइड एक्सप्रेशन विक्रांत से विक्रांत डर गए हैं। दरअसल विक्रांत ने मोनालिसा के सवाल का जवाब देते हुए कहा 'वाइफ' मोनालिसा विक्रांत की इस वीडियो पर फैंस हंसने वाले इमोजी बनाकर शेयर कर रहे हैं। वहीं दोनों के बीच ये प्यारी सी नोक झोंक यूजर्स को खूब पसंद आ रही है।