रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बुधवार दोपहर बाद मौसम खराब हो गया. केदारनाथ में दोपहर बाद से लगातार बर्फ गिर रही है. पूरी केदारपुरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ दी है. हालांकि, बर्फबारी के बावजूद भी भक्त दर्शन के लिए लाइन में लगे नजर आए. इसके साथ ही देश विदेश के विभिन्न शहरों से पहुंचे लोग बर्फबारी का जमकर लुत्फ भी उठाते दिखे. रात के समय हो रही बर्फबारी के बीच अलाव का सहारा लिया जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से तीर्थ यात्रियों के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था धाम में की गई है.बता दें कि केदारनाथ धाम में धीरे-धीरे अब ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. धाम का तापमान माइनस 1 डिग्री तक पहुंच रहा है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण जहां कुछ भक्तों को परेशानी भी हो रही हैं तो वहीं कई तीर्थयात्री इस बर्फबारी का आनंद भी ले रहे हैं. बर्फबारी के बीच बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ भी देखी जा रही है. कड़ाके के ठंड में भी भक्त बाबा के दर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा मौसम खराब होने के बाद भी यात्री लगातार पहुंच रहे हैं.