श्रीनगर कनैक्ट के स्वच्छ पहाड़ अभियान के तेरहवें सप्ताह को सफल बनाने के लिए श्री हरी ओम चौहान (SHO कोतवाली श्रीनगर गढ़वाल) अपनी पुलिस टीम के साथ हमारा सहयोग देने पहुंचे उनके द्वारा हमारे विशेष आग्रह पर उनके सहयोग से बुगाणी रोड पर 2 बोर्ड और 3 बैनर लगाए गए जिसमे लोगो से स्वच्छता की अपील और सार्वजनिक स्थल पर खुले में शराब पीने व कूड़ा करने प्रतिशोध अधिनियम 2016" की धारा 10(1) के अंतर्गत कारवाही करने की बात कही गई है।
चौहान जी द्वारा हमें आश्वासन दिया गया की वह नियमत रूप से हमारे टीम का सहयोग देते रहेंगे एवं सभी सार्वजनिक स्थानों पर अपनी गस्त बढ़ाएंगे और दोषियों के खिलाप उचित कारवाही करेंगे।
हमारी टीम के द्वारा चौहान जी को हमारे ही टीम के द्वारा बनाई गई खाली बोतलों से बना गुलदस्ता स्मृति के रूप में भेंट किया गया।
हमारी टीम श्री हरी ओम चौहान जी का और पूरी पुलिस विभाग का तह दिल से शुक्रिया करती है।