Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Sep 2021 12:56 pm IST


स्वच्छ पहाड़ अभियान को मिला पुलिस का सहयोग


श्रीनगर कनैक्ट के स्वच्छ पहाड़ अभियान के तेरहवें सप्ताह को सफल बनाने के लिए श्री हरी ओम चौहान (SHO कोतवाली श्रीनगर गढ़वाल) अपनी पुलिस टीम के साथ हमारा सहयोग देने पहुंचे उनके द्वारा हमारे विशेष आग्रह पर उनके सहयोग से बुगाणी रोड पर 2 बोर्ड और 3 बैनर लगाए गए जिसमे लोगो से स्वच्छता की अपील और सार्वजनिक स्थल पर खुले में शराब पीने व कूड़ा करने  प्रतिशोध अधिनियम 2016" की धारा 10(1) के अंतर्गत कारवाही करने की बात कही गई है। 
चौहान जी द्वारा हमें आश्वासन दिया गया की वह नियमत रूप से हमारे टीम का सहयोग देते रहेंगे एवं सभी सार्वजनिक स्थानों पर अपनी गस्त बढ़ाएंगे और दोषियों के खिलाप उचित कारवाही करेंगे।
हमारी टीम के द्वारा चौहान जी को हमारे ही टीम के द्वारा बनाई गई खाली बोतलों से बना गुलदस्ता स्मृति के रूप में भेंट किया गया।
हमारी टीम श्री हरी ओम चौहान जी का और पूरी पुलिस विभाग का तह दिल से शुक्रिया करती है।