Read in App


• Fri, 15 Mar 2024 4:39 pm IST


चमोली के धारकोट गांव में गुलदार की दहशत, कई मवेशियों का कर चुका शिकार


चमोली जिले के नंदप्रयाग के पास धारकोट गांव में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी है। धारकोट की प्रधान सुनीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र तोपाल, राजेंद्र फरस्वाण ने बताया कि बुधवार देर शाम को योगेंद्र सिंह के बैल को गुलदार ने मार दिया। इससे पहले भी कई मवेशियों को गुलदार मार चुका है।उन्होंने वन विभाग से गांव में रात्रि गश्त की मांग की। दूसरी ओर टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक के जसपुर ग्राम सभा के पिराड़ी गांव में भी गुलदार की दहशत बनी है। शाम ढलते ही खेतों और रास्तों पर गुलदार भागते हुए दिखाई दे रहा है।