Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Oct 2022 5:10 pm IST


मेधावी छात्रों को कुलपति ने किया पुरस्कृत


उत्तरकाशी : राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में बुधवार को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने कॉलेज का निरीक्षण किया। महाविद्यालय में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने महाविद्यालय के टॉपर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।महाविद्यालय निरीक्षण पर पहुंचे कुलपति डॉ पीपी ध्यानी सबसे पहले शहीद दीवार पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने गृह विज्ञान के विभाग की प्रदर्शनी, कला संकाय द्वारा रंवाई की सांस्कृतिक विरासत तथा विज्ञान संकाय द्वारा रोजमर्रा की ज़िन्दगी में विज्ञान पर पोस्टर प्रतियोगिता का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। डॉ ध्यानी ने विभिन्न बातों पर छात्रों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हमेशा ऐसा सोचना चाहिए कि मैं एक महत्वपूर्ण इंसान हूं। अपने में खुश होना चाहिए, अपने जीवन में अपनी परिधि से बाहर ज्ञान प्राप्त करने की सकारात्मक सोच रखनी चाहिए और नकारात्मक सोच को हटाना चाहिए।