Read in App


• Wed, 31 Jul 2024 11:44 am IST


पत्रकारों से बातचीत में बोले प्रेमचंद अग्रवाल - "नगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार प्रयासरत"


मसूरी : शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मसूरी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार प्रयासरत है। इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची तैयार हो गई है। सीमांकन कार्य अंतिम चरण में है। उसके बाद आरक्षण की कार्यवाही होगी। कहा कि जैसे ही ये सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी, सरकार चुनाव की तरफ आगे बढ़ेगी।मसूरी में आवासीय कालोनी को लेकर उन्होंने कहा कि पहले जमीन चिह्नित की जाएगी उसके बाद कोई प्रस्ताव आएगा तो उस पर विचार किया जाएगा। नगर पालिका में अनियमितता को लेकर कहा कि अगर कोई शिकायत पाई जाएगी तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।