बागेश्वर-जिला पंचायत अध्यक्ष और जिपं के कार्यालयों में दूसरे दिन भी ताले पड़े रहे। आंदोलित जिपं उपाध्यक्ष और सदस्यों ने अगले चरण में क्रमिक और आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है।आंदोलित जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार और जिपं सदस्य हरीश ऐठानी ने कहा कि जिला पंचायत की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे हैं। नियुक्तियों में धांधली की गई है। पद से अधिक तैनाती कर दी गई है। विवेकाधीन कोष के नाम पर बजट का 55 प्रतिशत हिस्सा दबा लिया जा रहा है। जिपं के चालकों से कार्य न लेकर संविदा पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से वाहन चलवाए जा रहे हैं। उनका आरोप है कि नियम विरुद्ध चतुर्थश्रेणी कर्मियों को चालक को मिलने वाले टीएडीए का भुगतान किया जा रहा है। मामले उठाने के बाद भी जांच तक नहीं की जा रही है।